हादसा-गैस सिलेंडर फटा-एक ही परिवार के 6 लोग मरे

हादसा-गैस सिलेंडर फटा-एक ही परिवार के 6 लोग मरे

नई दिल्ली। बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग पड़ोस की दो झुग्गियों में फैल गई। जिससे भीतर रखा एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया और उसके हुए धमाके की चपेट में आकर परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार नाबालिग हैं।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के बिजवासन इलाके में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए बिजली के ट्रांसफार्मर में तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग पड़ोस की दो झुग्गियों तक पहुंच गई। जिससे झुग्गियों में रखा एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया और उसमें हुए धमाके की चपेट में आकर 37 वर्षीय कमलेश, उसकी उसकी पत्नी 32 वर्षीया बुधनी तथा 16 व 12 वर्षीया दो बेटियों के अलावा 6 और 3 साल के दो बेटों की आग से झुलसकर मौत हो गई। झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते हुए आग बुझाकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top