ACB का दिवाली धमाका- ईडी का इंस्पेक्टर और दलाल रिश्वत लेते ट्रैप
जयपुर। खुद को दूध का धुला मानते हुए दूसरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों को लेकर जांच पड़ताल करने वाली प्रवर्तन निदेशालय के इंस्पेक्टर एवं उसके सहयोगी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर एसीबी द्वारा कार्यवाही की जा रही है।।
बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में की गई बड़ी कार्यवाही में राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अफसर नवल किशोर मीणा एवं उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा को रंगे हाथ 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि एसीबी के हफ्ते चढ़ा प्रवर्तन निदेशालय का अफसर मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी के मामले में सेटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। लेकिन बाद में सौदा 15 लाख रुपए में पट गया।
परंतु एसीबी को इस मामले की जानकारी हो गई, जिसके चलते अलवर में अंजाम दी जा रही भ्रष्टाचार की इस बड़ी कार्यवाही में एसीबी ने छापामार कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के इंस्पेक्टर एवं उसके साथी दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार का बड़ा मामला होने की वजह से एसीबी के अन्य अधिकारी भी अब आगे की जांच पड़ताल के लिए अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।