एसीबी ने चायवाला और जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी ने चायवाला और जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते एक ‘चायवाले’ और एक जेल सहायक अधीक्षक गिरफ्तार किया है।

सहायक अधीक्षक जेल जिला कारागार सुनारिया के पास चाय वाले के माध्यम से रिश्वत ले रहा था। ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सुनारिया, रोहतक में तैनात सहायक अधीक्षक जेल जोगिंदर और चाय वाले अनिल को गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि जीआरपी थाना रोहतक में दर्ज एक मामले में उसका भाई व पड़ोसी सुनारिया जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उन्हें प्रताड़ित न करने कही एवज में सहायक अधीक्षक जेल ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी और चाय वाले को देने को कहा ।

एसीबी ने शिकायतकर्ता से जेल परिसर के पास अनिल को रिश्वत देने के लिए कहा और मौके पर उसे एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में जोगिंदर को भी सुनारिया से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ ब्यूरो थाना रोहतक में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top