रिश्तेदार के घर के भीतर छिपा बैठा आमिर खान किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने के बाद फरार हुए आमिर खान को रिश्तेदार के घर में दबिश देकर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।रिश्तेदार के घर में छिपे बैठे आमिर खान को अब पुलिस द्वारा अदालत में पेश कर बी वारंट के आधार पर कोलकाता ले जाया जायेगा।
शनिवार को गाजियाबाद में अपने रिश्तेदार के घर में छिपकर बैठे ऑनलाइन गैमिंग एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपी आमिर खान को कोलकाता पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है। आमिर खान ऑनलाइन गैमिंग एप के जरिए करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने के बाद फरार हो गया था।
वर्ष 2021 में फेडरल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधकर द्वारा आमिर खान के खिलाफ कोलकाता पुलिस को शिकायत की थी। आमिर खान कोलकाता के बड़े कारोबारी नासिर खान का बेटा है और वर्ष 2021 के फरवरी महीने में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ जांच पड़ताल शुरू हुई थी।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले के अंतर्गत 10 सितंबर को आमिर खान के छह ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 17 करोड रूपये की नकदी बरामद की थी। इस दौरान आमिर खान ईडी से बचकर भाग निकला था और गाजियाबाद आकर अपने रिश्तेदार के घर में छिपकर बैठ गया था।