रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालुद्दीनपुर में एक युवक के पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

मृतक युवक के पिता रोहताश ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसका 32 वर्षीय बेटा सोनू कल रात से गायब है। जब वह घर नहीं लौटा परिवार ने हर जगह तलाश किया लेकिन बेटा कहीं भी नहीं मिला, मृतक के पिता रोहताश को शक है कि उसके बेटे सोनू को गायब करने में गांव के ही रहने वाले ओमप्रकाश का हाथ है।

पुलिस ने गांव वालों के साथ तलाश की तो सोनू का शव गांव के पास ही नहर में पड़ा मिला पुलिस ने जब ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि ओमप्रकाश और सोनू दोनों पड़ोसी है और काफी समय से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते ओमप्रकाश ने अपने दो साथियों दिलावर और अंकुश के साथ मिलकर नहर के पास चाकू से वार कर सोनू की हत्या कर दी है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है घटना के बाद एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बाइट-डॉ धर्मवीर सिंह S.P बिजनौर
रिपोर्ट- मौ आरिफ़ बिजनौर