चलती बस में सब इंस्पेक्टर की सोते सोते चली गई ऐसे जान- विभाग भी हैरान
प्रयागराज। राजधानी लखनऊ से बस में सवार होकर प्रयागराज आ रहे 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की चलती बस में सोते-सोते जान चली गई है। सब इंस्पेक्टर की मौत का पता उस समय चला जब प्रयागराज पहुंची बस से उतरकर सारी सवारियां चली गई, लेकिन सब इंस्पेक्टर अपनी सीट पर जस के तस बैठे रहे। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोशी की हालत में पहुंच गई है।
रविवार को लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात वर्ष 2013 बच के सब इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा राजधानी लखनऊ से बस में सवार होकर प्रयागराज के खुल्दाबाद में रहने वाले परिवार के पास जा रहे थे।
राजधानी लखनऊ से चली बस जिस समय रविवार की तड़के तकरीबन तीन बजे प्रयागराज पहुंची तो उसमें सवार सभी यात्री उतर कर अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। बस का कंडक्टर सब इंस्पेक्टर को सीट पर ही बैठे देख मौके पर पहुंचा और जैसे ही आवाज लगाते हुए कंडक्टर ने सब इंस्पेक्टर को हिलाया तो वह तुरंत नीचे गिर गए। घटना के समय सब इंस्पेक्टर सादे कपड़ों में थे, जिसके चलते उनकी तुरंत पहचान नहीं हो पाई। घटना के संबंध में तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की जेब से मिले मोबाइल और आईडी के माध्यम से उनकी पहचान की। घटना की बाबत जैसे ही सब इंस्पेक्टर की पत्नी को पति की मौत का पता चला तो वह तुरंत बेहोश हो गई।
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने वाली पुलिस द्वारा सभी एंगल से मौत की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है इसके अलावा लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।