अभिरक्षा से बदमाश को भगाने वाला सिपाही कौशांबी में गिरफ्तार

अभिरक्षा से बदमाश को भगाने वाला सिपाही कौशांबी में गिरफ्तार

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले शातिर बदमाश से सांठगांठ के मामले में कौशांबी के कनैली पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिपाही बदमाश से मिलने अस्पताल आया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार कौशांबी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह पूर्व एक किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने एक आरोपी राजू को मौके से गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक अन्य गुलशन त्रिपाठी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

गुलशन शातिर अपराधी होने के साथ सराय थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पिछले सोमवार देर रात में निगरानी में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार और शोले को चकमा देकर वह बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रविवार को सराय अकिल थाने में तैनात सिपाही पवन उससे मिलने आया था । पवन अलीगढ़ का रहने वाला है उसकी गुलशन से दोस्ती थी । आरोपी सिपाही एवं बदमाश गुलशन त्रिपाठी के संबंध होने की जानकारी मिलने पर कौशांबी के एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। आरोपी सिपाही के विरुद्ध प्रयागराज के कोतवाली में सिपाही पवन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई । उसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है । अस्पताल से भागे हुए बदमाश गुलशन त्रिपाठी को आज पांचवें दिन भी पुलिस नहीं पकड़ सकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top