छोटे सा झगडा बढ़ा इस कदर कि एक मित्र ने दूसरे का गला रेता

अलीगढ़। कहते हैं गुस्से में कोई व्यक्ति अपना आपा खो बैठता है और वह कब क्या बोलने लगता है, और क्या कर बैठता है इसका अंदाजा उसको भी नहीं रहता है, इसी तरह का एक मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। यहां पर छोटी सी बात को लेकर हुए एक झगड़े में एक युवक ने दूसरे का गला रेत दिया।
दरअसल मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के मामूद नगर का है जहां दो युवकों में किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके चलते दोनों युवकों का गुस्सा इस कदर रंग बदलता दिखा कि वह छोटा सा झगड़ा भी बड़ा झगड़ा बन गया और वह एक दूसरे की हत्या करने को उतारू हो गए।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है दोनों का झगड़ा बातो से शुरू हुआ और यहाँ तक पहुंच गया कि उनमे से एक युवक ने चाकू लेकर गुस्से में दूसरे युवक का गला रेत दिया, जिससे युवक घायल हो गया। मोके पर जमा भीड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया और दोनों दोस्तों के मध्य के झगड़े को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया और वैधानिक कार्यवाही जारी की। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है।