डकैती के माल के साथ एक लुटेरा गिरफ्तार- बिजली घर पर हुई थी लूट

डकैती के माल के साथ एक लुटेरा गिरफ्तार- बिजली घर पर हुई थी लूट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने बिजली घर पर हुई डकैती की घटना के अनावरण का दावा करते हुए एक लुटेरे को बिजली घर से लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निकट प्रयवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह एवं थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक वीर नारायण सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार एवं कांस्टेबल रहमान तथा कांस्टेबल संदीप की टीम ने बुढ़ाना खतौली अंडरपास के नजदीक से एक लुटेरे को 9 मार्च को 132 केवी विद्युत उपकेंद्र रतनपुरी पर हुई डकैती की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए आरिफ पुत्र अशरफ अली निवासी यासीन गढी टावर के पास डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के कब्जे से 400 मीटर बिजली का तार तथा 590 किलोग्राम लोहे का सरिया बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया है कि इसी साल की 9 मार्च को प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश कुमार मौर्या 132 केवी विद्युत उपकेंद्र खतौली द्वारा थाना रतनपुरी पर लिखित तहरीर देते हुए बताया गया था कि अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर लूट की घटना अंजाम दी गई है। थाना रतनपुरी पुलिस इस संबंध में मुकदमा कायम करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top