जिला कारागार में हत्या के प्रयास में बंद एक कैदी की मौत

जिला कारागार में हत्या के प्रयास में बंद एक कैदी की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिला जेल में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने आज कहा कि जलालाबाद इलाके का रामअवतार हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में 19 नवंबर को जेल लाया गया था। रविवार शाम को उसे घबराहट हुई। इसके बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया।

बंदी की हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई । जेल अधीक्षक के अनुसार संभवतः हार्टअटैक के चलते बंदी की मौत हुई है। मृतक बंदी का छोटा भाई भी इसी कारागार में बंद है। परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top