संडे प्रेयर के नाम पर लोगों को इकट्ठा कर धर्मानांतरण कराने वाला अरेस्ट
मेरठ। संडे प्रेयर के नाम पर पब्लिक को इकट्ठा करने के बाद उनका माइंडवाॅश करते हुए तकरीबन 300 लोगों का धर्मानांतरण कराने वाले पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
महानगर पुलिस ने मेट्रो सिटी के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर संडे प्रेयर के नाम पर भीड़ इकट्ठी करते हुए तकरीबन 300 लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके केरल के रहने वाले पादरी बिजू को अरेस्ट कर लिया है।
केरल के एर्नाकुलम क्षेत्र के नैल्लीमोलम गांव का रहने वाला पादरी बिजू पुत्र मैथ्यू मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के विकास एनक्लेव में किराए का मकान लेकर रहता है। संडे प्रेयर के नाम पर इकट्ठा होने वाली भीड़ में शामिल महिलाओं से पादरी कह रहा था कि जिनके घरों में कोई बीमार है, हम उसे ठीक कर देंगे। तुम ईसाई धर्म अपना लो हम तुम्हारी समस्या सारी समस्याओं का निवारण कर देंगे।
बच्चों से पादरी कहता था कि ईसाई बन जाओ तुम्हारी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगे और तुम्हारी जिंदगी के सारे गम दूर भाग जाएंगे। संडे प्रेयर संपन्न होने के बाद वह लोगों को लिफाफे में कुछ रुपए भी रख कर देता था।
रविवार के दिन स्थानीय लोगों ने पादरी को उसकी पत्नी के साथ मकान में लोगों को धर्मानांतरण की शिक्षा देते हुए पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी पादरी के खिलाफ धर्मानांतरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल यात्रा पर भेज दिया है।