भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुका व्यक्ति निकला पाकिस्तानी एजेंट, अब ...

भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुका व्यक्ति निकला पाकिस्तानी एजेंट, अब ...

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने एक ऐसे पाकिस्तानी जासूसी एजेंट को गिरफ्तार किया है, जिसको 2006 में भारत की नागरिकता प्राप्त हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक 2022 में आरोपी अपने माता-पिता से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था इसके बाद से वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क बनाए हुए हैं।

दरअसल गुजरात एटीएस ने तारापुर से जिस पाकिस्तान जासूसी एजेंट को गिरफ्तार किया है वह पाकिस्तानी हिंदू है, जिसका नाम लाभसंकर है। बता दे, आरोपी व्यक्ति 1999 में भारत में आया था इसके बाद वह अपने सास ससुर के यहां पर तारापुर में रह रहा था जहां रहते हुए उसने अपनी खुद की कई दुकानें खोली और अच्छा खासा कारोबार जमा लिया।

इस दौरान लाभसंकर को 2006 में भारत की नागरिकता मिल गई। जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति कुछ समय पहले अपने माता-पिता से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था जहां करीब डेढ़ महीने रहने के दौरान उसका ब्रेन वाश किया गया और वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में आ गया। पुलिस में जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि आरोपी लाभसंकर ने व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बाद सिम कार्ड पाकिस्तान भेजा था और इसके बदले उसको काफी पैसा मिला। बताया जा रहा है जब आरोपी के मोबाइल की फोरेंसिक जांच की गई तो पता चला कि इस वॉट्स एप नंबर का इस्तेमाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोग कर रहे हैं और सुरक्षा में तैनात जवानों के मोबाइल से खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए उनके मोबाइल को हैक कर रहे थे।

epmty
epmty
Top