एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि मोहलिया गांव निवासी सुंदर लाल सरदार (60) शनिवार की रात घर पर था तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने सुंदर लाल सरदार को गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने सरदार को त्रिबेणीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सरदार की स्थित जब अधिक नाजुक हो गयी तब उन्हें बेहतर इलाज के लिये दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इस सिलसिले में मृतक के पुत्र सुरत कुमार ने एक नामजद अमित सरदार सहित एक अन्य के विरूद्ध जदिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।