सिलेंडर फटने से मकान का एक हिस्सा ढहा, तीन लोग हुए घायल

सिलेंडर फटने से मकान का एक हिस्सा ढहा, तीन लोग हुए घायल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में नेवढ़िया क्षेत्र में सोमवार अलसुबह रसोई गैस का सिलेंडर फटने से मकान का एक हिस्सा ढह गया जिसके मलबे में दब कर तीन लोग घायल हो गए। सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के दीपापुर गांव में गैस में रिसाव की जानकारी से अंजान घर की महिला ने स्टोव का स्विच आन किया जिससे सिलेंडर में आग लग गयी। कोई कुछ समझ पाता कि सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। धमाके के साथ ही कमरा ढह गया। कमरे में सो रहे चार लोग राधिका (48), पारस सोनकर( 27),कविता (23),कार्तिक (1) मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जमा हुये ग्रामीणों ने मलबे में से लोगों को निकालने का काम शुरू किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां से सभी को वाराणसी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top