जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना

जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना

वाराणसी। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले एनडी तिवारी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सरेराह हत्या किये जाने की वारदात से इलाके में सनसनी सी फैल गई। आनन में जमीन कारोबारी को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। आईजी रेंज एस के भगत भी सूचना मिलने के बाद ट्रामा सेंटर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हत्या की इस वारदात में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है। घटना की सूचना लगते ही परिवारजनों में कोहराम बुरी तरह से मच गया।


महानगर के 48 वर्षीय नारायणदत्त तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी सोमवार की देर रात अपनी बाइक पर सवार होकर शुलण्टेकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। जब वह हैप्पी मॉडल स्कूल के पास पहुंचे तो उसी समय अपाचे बाइक पर होकर आये हमलावरों ने एनडी तिवारी को रोककर उनके साथ बात की। इसके बाद तिवारी को गोली मारते हुए हमलावर मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में नागरिकों की मदद से पुलिस चैकी अखरी द्वारा तत्काल एनडी तिवारी को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने तिवारी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दो गोली गर्दन में तथा तीन गोली कमर के ऊपर लगी है। घटना स्थल की जांच पडताल के दौरान रोहनिया पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।

घटना की सूचना लगते ही आईजी रेंज एस के भगत ट्रामा सेंटर पहुँच गये। घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद बताया जा रहा है। चर्चा है कि जमीन कारोबार को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए थे। उनकी पत्नी सुमन तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है उनकी दो पुत्री व एक पुत्र है। जब इस मामले में रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर मृतक की बाइक मिली है। गोली मारने का अभी स्पष्ट कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस जाँच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top