आर्मी और पुलिस के जॉइंट सर्च ऑपरेशन में लगा हथियारों का जखीरा हाथ

आर्मी और पुलिस के जॉइंट सर्च ऑपरेशन में लगा हथियारों का जखीरा हाथ

श्रीनगर। इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से चलाए गए जॉइंट सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। तलाशी के दौरान हथियारों के जखीरे के साथ नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।

बुधवार को भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाते हुए राज्य के अमरोही, तंगधार एवं कुपवाडा में संदिग्ध मकानों एवं अन्य स्थानों की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की।

इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन से इलाके में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तलाशी के दौरान चार पिस्तौल, 6 पिस्टल मैगजीन के अलावा 4 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

माना जा रहा है कि आतंकियों द्वारा हथियारों के साथ बरामद हुआ नशीला पदार्थ छुपा कर रखा हुआ था। इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन अभी लगातार जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top