फायरिंग करके भाग रहे हिस्ट्रीशीटर को एनकाउंटर में लगी गोली

लखनऊ। बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर आ रहे हिस्ट्रीशीटर ने रोके जाने पर पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई है। गोलीबारी के बीच उसका साथ पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने से कामयाब रहा है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने कांबिंग अभियान भी चलाया, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने गोली लगने से जख्मी हुए हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसके खिलाफ हत्या एवं लूट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ की चिनहट थाना पुलिस की हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई, जब बिना नंबर की कार में सवार होकर साथी के साथ आ रहे हिस्ट्रीशीटर को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। पुलिस के रोके जाने पर हिस्ट्रीशीटर अपनी कार की स्पीड बढ़ाकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो नितिन कुंडी अपनी गाड़ी को लेकर दयाल फॉर्म के भीतर घुस गया।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने की वार्निंग दी। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग करनी जारी रखी। जवाबी फायरिंग में नितिन कुंडी को गोली लग गई। जबकि उसका दोस्त पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहा। बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बिना नंबर की स्विफ्ट कार, 32 बोर की पिस्तौल तथा कई कारतूस के खोखे मौके से बरामद किये। पुलिस के मुताबिक 19 मई को हुई वर्चस्व की लड़ाई में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी ने कार सवार पति-पत्नी पर 8-10 राउंड फायरिंग की थी।