हुड़दंग मचा रही बेवड़ों की जमात लगी हाथ- सभी को दिखाई हवालात

हुड़दंग मचा रही बेवड़ों की जमात लगी हाथ- सभी को दिखाई हवालात

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर सड़क पर उतरी पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर दारु पीने के बाद हुड़दंग मचाती बेवड़ों की बड़ी जमात हाथ लगी। जिसके चलते पकड़े गए सभी बेवड़ों को थाने की हवालात की सैर कराई गई। बड़ी संख्या में बेवड़ों के पकड़े जाने से हवालात भी छोटी पड़ी दिखाई दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक द्वारा दारू पीकर हुड़दंग मचाने पर नाराजगी दिखाए जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस दारुबाजों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जब सड़क पर उतरी तो शहर में बड़ी संख्या में बेवड़े सड़कों पर दारु पीने के बाद हुड़दंग मचाते हुए दिखाई मिले।

पुलिस ने बेवड़ों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाते हुए सभी को कब्जे में लेकर गाड़ी में बैठना शुरू कर दिया। जिसके चलते देखते ही देखते बेवड़ों की एक बड़ी जमात पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस के हाथ लगे सभी बेवड़े सड़क किनारे खड़ी रहने वाली ठेलियों एवं खोमचों पर दारु पीने के बाद हुड़दंग मचा रहे थे।

पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर दारू पीते हुए पकड़े गए उस्मान पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला गीता पुरी भूड़ खतौली, कल्लू पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम मढकरीमपुर, संदीप पुत्र फतेह सिंह निवासी अद्वैत बिहार भूड खतौली, पवन पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम शेखपुरा, राजेश पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम गंगधाडी, महिपाल पुत्र राजपाल निवासी आवास विकास कॉलोनी अशोक विहार खतौली, सुमित पुत्र राजाराम तथा रिजवान पुत्र यासीन निवासी श्यामपुरी खतौली, राहुल पुत्र जगमाल निवासी गांव बुआडा कलां थाना खतौली, विनीत पुत्र नरेंद्र निवासी होली चौक खतौली, सौरभ पुत्र योगेश निवासी घंटाघर खतौली, अशोक पुत्र हरीश निवासी रामराज, पुष्पेंद्र पुत्र कदम सिंह निवासी बुआडा कलां तथा अर्जुन पुत्र जीवन सिंह निवासी नगर कॉलोनी खतौली को गिरफ्तार किया है।

सार्वजनिक स्थानों पर दारू पीने के बाद हुड़दंग मचाते हुए पकड़े गए इन सभी बेवडो के खिलाफ पुलिस द्वारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। बेवड़ो की यह जमात जब थाने में पहुंची तो बंद करने के लिए कोतवाली की हवालात भी छोटी पड़ी दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि शहर के कई स्थान पियक्कड़ों के दारु पीने के अड्डे बने हुए हैं। जानसठ रोड फ्लाईओवर के नीचे का इलाका बेवड़ों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन चुका है।

सार्वजनिक स्थान पर बेवड़ों के दारु पीने का आलम यह है कि मालगाड़ियों के आवागमन के लिए बनाई गई नई ट्रैक पर ही बेवड़े दारु पीने के लिए बैठ जाते हैं। इसके अलावा जानसठ रोड पर फलावदा जाने वाली सड़क वाले तिराहे पर खुली पान एवं अंडे की दुकान बेवड़ों के दारु पीने का सुरक्षित स्थान बनी हुई है।

epmty
epmty
Top