25000 के इनामी भगोड़े बदमाश के पैर में लगी गोली- 6 जनपदों की...

25000 के इनामी भगोड़े बदमाश के पैर में लगी गोली- 6 जनपदों की...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तीन जनपदों में वांछित चल रहा 25000 रुपए का इनामी भगौड़ा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूट की वारदातों में इस्तेमाल की गई बाइक एवं हथियार बरामद किए गए हैं।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह की अगवाई में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की टीम पर गोली चलाते हुए भाग रहे बदमाश को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।

पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए बदमाश की पहचान पड़ोसी जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला शेखियान के रहने वाले बदमाश दानिश पुत्र रईस के रूप में की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पकड़े गए बदमाश की गिरफ्तारी पर पिछले दिनों ही 25000 का इनाम डिक्लेयर किया गया था। रविवार की दोपहर जिस समय पुलिस भोपा रोड पर वाहनों की जांच पड़ताल के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी समय बाइक पर आते हुए दिखाई दिए संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन वह बाइक को लेकर मौके से भागने लगा। पीछा कर रही पुलिस ने बदमाश को धंधेड़ा गांव के जंगल में घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बाइक से उतरा बदमाश फायरिंग करते हुए पैदल ही जंगल की तरफ भाग लिया। जवाबी मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने जब गोली चलाई तो वह दानिश के पैर में जा लगी। एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सीओ मंडी रूपाली राव ने बदमाश के संबंध में पुलिस से जानकारी प्राप्त की।

सीओ रूपाली राय ने बताया है कि एनकाउंटर में पैर में गोली लगने की वजह से गिरफ्तार किया गया दानिश नई मंडी, शामली और हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर और रुड़की में हुई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था। अस्पताल में भर्ती कराए गए बदमाश का पुलिस का स्टडी में इलाज कराया जा रहा है।

epmty
epmty
Top