किस्त मांगने के लिए गई फाइनेंसकर्मी महिला के साथ छेड़खानी एवं मारपीट

मुजफ्फरनगर। दिए गए ऋण की किस्त मांगने के लिए गई महिला फाइनेंस कर्मचारी के साथ आरोपी युवक ने मारपीट कर दी। इस दौरान छेड़खानी करने का आरोप भी मारपीट करने वाले कर्जदार युवक पर लगा है। छेड़खानी और मारपीट का शिकार हुई फाइनेंस कर्मी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मंडी मोहल्ले में रहने वाले सलमान नमक युवक के पास फाइनेंस कर्मी महिला लिए गए ऋण के पैसों की किस्त मांगने के लिए गई थी। आरोप है कि सलमान ने किस्त के पैसे देने की बजाय महिला कर्मी के साथ मारपीट कर दी और इस दौरान उसके साथ छेड़खानी भी कर दी।
पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट और छेड़खानी के साथ आरोपी युवक ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और उसे मकान की छत से नीचे धक्का देने की कोशिश की। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।