जंगल में चल रही थी मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री- एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जहां पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी बरत रहा है। वही आपराधिक गतिविधियों में लगे लोग पंचायत चुनाव का लाभ उठाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। घने जंगल में खेतों के बीच तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से बने और अधबने तमंचों के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण व इन्हे बनाने में काम आने वाला सामान बरामद किया है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना तितावी पुलिस ने ग्राम ढिंढावली के जंगल में पुलिया के पास ही के खेत में चलाई जा रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने एसआई मोहित कुमार व तारिक वसीम एवं हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल मोहित कुमार व सुनील कुमार को साथ लेकर मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम ढिंढावली पुलिया के समीप एक के खेत में दबिश देते हुए वहां चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी दिलशाद पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 3 तमंचे 315 बोर, 2 मस्कट, बन्दूक 12 बोर, 2 अधबने तंमचे 315 बोर, तमंचा बनाने के उपकरण जिसमें 1 ड्रिल मशीन, 01 बाक, 1 लोहा आरी, 20 बोल्ट, 20 नाल लोहा 315 बोर, 4 रेती, 1 सिण्डासी, 2 जम्बर, पेचकस, 1 प्लास, 1 जैक, 2 हथौडी, 15 लोहे की पत्ती छोटी-बडी, 17 ट्रैगर, 36 गुल्ले, 24 पल्ले, 10 स्प्रिंग, 01 छैनी आदि बरामद किये है। उन्होंने गिरफ्तार किये गये आरोपी दिलशाद पुत्र अमीर हसन निवासी हुसैनपुरा कलां थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।