पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सोमवार सुबह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एवं लहरपुर कोतवाली पुलिस लहरिया पर्शिया मोड पर चेकिंग कर रही थी कि तभी मोटरसाइकिल से एक युवक आता दिखा। टोके जाने पर उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किए जाने पर उसके पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश की पहचार रफत निवासी ग्राम बड़खड़िया थाना मानपुर के तौर पर की गयी है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस ने घायल अपराधी को अस्पताल भेजा है।
Next Story
epmty
epmty