झगड़े में सिपाही को गर्दन में मारी गोली - पुलिस ने दो को किया अरेस्ट

झगड़े में सिपाही को गर्दन में मारी गोली - पुलिस ने दो को किया अरेस्ट

मथुरा। टैंक चौराहे पर हुए झगड़े के बाद सिपाही को गोली मारकर हमलावरों ने लहू लुहान कर दिया। गर्दन में गोली लगने से लहूलुहान होकर पड़े सिपाही को मौके से गुजर रही महिला थाना प्रभारी ने उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदायूं पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जनपद के सदर थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे से रविवार को तकरीबन आधी रात के बाद जब महिला थाना प्रभारी मौके से होकर गुजर रही थी तो उन्होंने सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान हुई हालत में पड़े देखा। तुरंत महिला थाना प्रभारी ने युवक को उठाया और ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में की गई छानबीन में पता चला कि बदायूं जनपद में सिपाही के पद पर तैनात रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार का रहने वाला कांस्टेबल अजीत कुमार 10 दिन की छुट्टी के दौरान रविवार की देर रात घर से तकरीबन 9:00 बजे बाइक लेकर निकाला था। उसके साथ सौरभ और अनूप भी थे।

रात तकरीबन 12:00 बजे टैंक चौराहे के पास सिपाही को पड़ोस के चार युवक मिल गए। आरोप है कि इस दौरान चारों का सिपाही से झगड़ा हो गया और इस दौरान आरोपी अनिल चौधरी ने सिपाही अजीत को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से अजीत लहू लुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीम में गठित की गई है। सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने बताया है कि सिपाही को गोली मारने की घटना के सिलसिले में दो आरोपी नीरज एवं अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।


Next Story
epmty
epmty
Top