जंगल में चल रही तमंचा फैक्ट्री से शस्त्रों का जखीरा बरामद- 2 गिरफ्तार

जंगल में चल रही तमंचा फैक्ट्री से शस्त्रों का जखीरा बरामद- 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही जनपद पुलिस इस समय जनपद में चल रही तमंचा फैक्ट्रियों को बरामद करने में लगी हुई है। जिला मुख्यालय पर तमंचा फैक्ट्री बरामद होने के बाद जनपद की थाना बुढाना कोतवाली पुलिस ने भी इलाके के जंगल में चल रही एक तमंचा फैक्ट्री को बरामद करते में वहां से दो लोगों को अवैध रुप से हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया है।


शनिवार को जनपद की थाना बुढाना कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में ग्राम सैनपुर उर्फ कमरुद्दीननगर के जंगल में लोगों से निगाहें बचाकर चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक की अगवाई में छापामार कार्यवाही करने वाली टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर छापा मारकर मौके से गांव जौला निवासी वारस अली पुत्र इशाक अली तथा मेहताब पुत्र वारस अली को अवैध रूप से तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में बने और अधबने तमंचों के अलावा मस्कट एवं अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले कलपुर्जे तथा उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस को मौके से 19 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 02 मस्कट 315 बोर अधबने, 02 मस्कट 12 बोर अधबने, 11 तमंचे 315 बोर अधबने, 02 तमंचे 12 बोर अधबने, 18 नाल 315 बोर छोटी बडी, 22 नाल 12 बोर छोडी बड़ी, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 12 बोर के अलावा शस्त्र बनाने के पुर्जो में शामिल 04 बन्दूक की बट, 14 बॉडी तमन्चा, 06 लकड़ी की चाप, 13 तमन्चे के ट्रैगर, 21 स्प्रिंग छोटी व बड़ी, 45 रिपिट छोटी बड़ी, नाल व बॉडी को जोड़ने वाले 35 लोहे के बक्से, 06 तमन्चे के ट्रैगर की पत्ती, 45 लोहे की तमचे की ट्रैगर की पत्ती, 02 इन्जैक्टर तथा शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरण लकडी के पटरे पर कसे हुए -02 सिकंजे, 01 वैल्डिंग मशीन मय केबल, 01 ड्रिल मशीन, 09 लोहे की आरी के ब्लेड, 02 लोहे की आरी, 02 आरी लकडी काटने की छोटी-बडी, 04 रेती बडी व छोटी, 06 बडे व छोटे बरमे, 01 पेचकस, 01 प्लास, 02 संडासी, 01 बैठने की लोहे की पटरी, 01 वैल्डिंग रोड का सील बंद डब्बा, 01 रेगमार का बण्डल, 01 चूडी खींचने वाली डाई, 02 छैनी आदि साजो सामान बरामद किया है। बुढ़ाना कोतवाल ने बताया है कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति शातिर किस्म के बदमाश हैं और अवैध रूप से शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें अपने निजी लाभ के लिए 4 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपये में लोगों को बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। उन्होंने बताया है कि दोनों शातिरों के आपराधिक इतिहास को जुटाया जा रहा है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top