चुनाव में खपाने के लिए लाया गया शराब का जखीरा पकडा- तस्कर अरेस्ट

चुनाव में खपाने के लिए लाया गया शराब का जखीरा पकडा- तस्कर अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में शराब की खपत के लिए तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। हरियाणा से इको कार में लादकर लाई जा रही देसी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में मिला शराब का जखीरा विधानसभा चुनाव में खपत के मद्देनजर लाया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने में लगी पुलिस चारों तरफ तत्परता दिखाते हुए अपनी निगाह रखे हुए हैं। बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना खतौली पुलिस ने बुढ़ाना रोड पर अंडरपास के नजदीक से चेकिंग अभियान के दौरान सामने से आ रही इको कार को जांच पड़ताल के लिए रोका। लेकिन चालक गाड़ी को लेकर भागने के प्रयास में लग गया। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर घेराबंदी करते हुए कार को रुकवा लिया। पुलिस द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो उसके भीतर 22 पेटी मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। इन 22 बेटियों में 264 देसी शराब की बोतले भरी हुई थी। पुलिस ने हरियाणा से शराब की तस्करी करके ला रहे थाना व कस्बा मीरापुर निवासी मुंतजीर कॉलोनी निवासी रिजवान पुत्र नसीम अल्वी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली ले जाए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी थी और उसे जेल भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top