बस के गेट में फंसा बैग ले गया 4 वर्षीय मासूम की जान- मौके पर हंगामा
मेरठ। प्राइवेट स्कूल बस से उतरकर घर जा रही 4 वर्षीय छात्रा का बैग बस के भीतर फंसा रह गया। अचानक से चली बस नीचे गिरी छात्रा को रौंदती हुई आगे निकल गई। जिससे छात्रा के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। घटनास्थल पर जमा हुए ग्रामीणों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को इंचोली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पेंठ चौड़ा मैं रहने वाले सोनू कुरैशी की 4 वर्षीय बेटी आसिफा गांव के अन्य बच्चों के साथ ग्राम लावड़ स्थित हेडवे ग्लोबल स्कूल में नर्सरी क्लास की पढ़ाई करने के बाद घर लौट रही थी। ग्राम चंदौली का रहने वाला अमृत उर्फ पोला पुत्र मंथन अपनी प्राइवेट बस लेकर जब गांव में रोजाना की तरह दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को उतार रहा था तो सभी बच्चे बस से उतर कर अपने घर की राह पकड़ चुके थे।
इसी दौरान आसिफा का बैग स्कूल बस के गेट में फंस गया। चालक ने शीशे में देखे बगैर अपनी बस को आगे बढ़ा दिया। इसी वजह से आसिफा बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 4 वर्षीय छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाने का प्रयास कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर ग्रामीणों ने बस के चालक की बुरी तरह से पिटाई की जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।