डीआईजी के सामने 900 हिस्ट्रीशीटर ने खाई अपराध नहीं करने की कसम

डीआईजी के सामने 900 हिस्ट्रीशीटर ने खाई अपराध नहीं करने की कसम

सहारनपुर। पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित किए गए संकल्प शिविर में जिले भर से पहुंचे तकरीबन 900 हिस्ट्रीशीटर ने डीआईजी के सामने जीवन में कभी अपराध नहीं करने की कसम खाई। डीआईजी ने हिस्ट्रीशीटर को संदेश दिया कि कभी-कभी इंसान को परिस्थितियां भी अपराधी बना देती है। लेकिन उस इंसान को हमेशा अपराधी बने नहीं रहना चाहिए। डीआईजी ने सभी हिस्ट्रीशीटर को शपथ दिलाई है कि आज के बाद वह ना तो खुद अपराध करेंगे और ना ही अपने पड़ोसी को अपराध करने देंगे।

रविवार को पुलिस लाइन के मैदान में जिले भर से करीब 900 हिस्ट्रीशीटर संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए पहुंचे। डीआईजी सुधीर कुमार सिंह संकल्प शिविर में पहुंचे हिस्ट्रीशीटर को जीवन में कभी अपराध नहीं करने की शपथ ग्रहण कराई।

अपने हाथ में तख्ती लेकर संकल्प शिविर में पहुंचे 900 से भी अधिक हिस्ट्रीशीटर ने लिखा है कि हम सभी कानून का पालन करेंगे और अपने काम और व्यवहार से समाज के भीतर सुधार लाने में अपना योगदान देंगे। इस दौरान मनोवैज्ञानिक डॉक्टर तुलसी भारद्वाज ने सभी हिस्ट्रीशीटर को कई उदाहरण देकर उनका दिमाग परिवर्तन करने की कोशिश की। सभी हिस्ट्रीशीटर ने अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह अब कभी अपराध नहीं करेंगे। उन्होंने जो अपराध किया है, उसकी उन्हें सजा मिल चुकी है।

epmty
epmty
Top