900 पेटी विदेशी मदिरा बरामद

900 पेटी विदेशी मदिरा बरामद

बाराबंकी। आगामी त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज पुलिस व आबकारी विभाग ने 900 पेटी विदेशी मदिरा के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।

अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त अभियान चलाने के आदेश दिये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव के दौरान मिलावटी शराब का धंधा बड़ी संख्या में शुरू हो जाता है। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी के मद्देनजर आज जनपद बाराबंकी में विशेष अभियान चलाया गया। आबकारी व थाना जैदपुर पुलिस की टीम ने इस अभियान के तहत ट्रक संख्या यूपी23टी-9952 को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान 900 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गई। उक्त मदिरा पर सेल इन अरूणाचल प्रदेश लिखा हुआ था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया और उक्त शराब को सीज कर दिया। इस अभियान में विजय आनन्द आबकारी निरीक्षक, चन्द्रजीत सिंह आबकारी निरीक्षक व थाना जैदपुर की पुलिस टीम शामिल रही।

















epmty
epmty
Top