90 साल की सास की बहू ने की पिटाई तो, वीडियो हुआ वायरल

आगरा। बहू द्वारा सास की बेरहमी से पिटाई का वीडियो देखकर खाकी का भी दिल पसीज गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को अरेस्ट कर लिया और सास को भोजन कराते हुए सांत्वना दी।
Horrific : An 85-year-old woman was beaten up badly by her daughter-in-law in #Agra's Bah area. A video of the incident goes viral on social media. @agrapolice @Uppolice pic.twitter.com/3BBRWAftUH
— NCIB (@PRONCIBUP) January 16, 2021
90 वर्षीय असहाय सास की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो में वृद्धा की बहू उसे कभी झाड़ू से मार रही थी, तो कभी डंडे से। सास बेचारी रो-रोकर अपनी पिटाई न करने की गुहार लगा रही थी। वह आत्मरक्षा में मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन न तो कोई उसकी मदद को आ रहा था और न ही उसकी बहू को उस पर तरस आ रहा था। स्त्री होकर स्त्री पर अत्याचार बरपाने वाली वीडियो पर मानवता के विरूद्ध कार्य करने वाली बहु के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर काफी कमेंट आ रहे थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिये थे। बेरहमी से वृद्धा की पिटाई का फोटो देखकर पुलिस कर्मियों का भी कलेजा पसीज गया। पुलिस जांच में पता चला कि यह वीडियो आगरा के थाना बाह क्षेत्र का है।

आरोपी मुन्नी देवी के पति कालीचरण निवासी ग्राम भाऊपुरा थाना बाह की पूर्व में मृत्यु हो गई थी। घर पर सास और बहू अकेले रहते हैं। बहू द्वारा आये दिन अपनी सास को प्रताड़ित किया जाता है । प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पंवार मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला माया देवी ( सास ) को सांत्वना दी तथा उन्हें भोजन कराया। पुलिस ने आरोपी बहू को अरेस्ट कर लिया और कोर्ट में पेश किया तथा भविष्य में बड़े -बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख दी गई।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग