भाजपा युवा मोर्चा नेता समेत 9 लोग ड्रग के साथ गिरफ्तार

भाजपा युवा मोर्चा नेता समेत 9 लोग ड्रग के साथ गिरफ्तार

नई दिल्ली। झारखंड की चतरा जनपद की पुलिस ने मौत के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ब्राउन शुगर तस्करों के एक नेटवर्क का खुलासा करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 296.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इसके साथ 310 ग्राम ब्राउन शुगर में प्रयुक्त होने वाला कटप पैकेट सील करने वाली एक मशीन भी बरामद की गई है।7,74,800 विभिन्न नगदी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई हैं। सौदागरो के पास एक लग्जरी कार एक बाइक एवं 8 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए लोगों में भाजपा का युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति का एक सदस्य भी मौजूद था। जिसकी वजह से भाजपा की भी किरकिरी हुई है। शायद लोगों को सत्ता के आते ही यह डर नहीं रहता कि कानून से बड़ी कोई चीज नहीं है। सत्ता के दम पर वह अपनी हरकतें दिखाना शुरू कर देता है। वह सिर्फ अपना फायदा देखता है, उन्हें जनता से कोई लेना-देना ही नहीं होता। इस तरह के लोगों को सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब होता है।


पूछताछ के बाद इन सभी तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुछ दिनों से शहर में ब्राउन शुगर तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। इसके सत्यापन के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदारनाथ राम की अध्यक्षता में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केसरी चैक निवासी नरेश कसेरा के पुत्र धीरज कुमार को हिरासत में लिया। उसकी बदन की तलाशी लेने पर 2.10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला।

पूछताछ में उसने बताया कि केसरी चैक निवासी दीपक प्रसाद के पुत्र अमित कुमार से खरीदा है। पुलिस ने अमित गुप्ता के घर पर छापा मारा। अमित घर पर नहीं मिला। मोबाइल लोकेशन के आधार पर चैपारण से वापसी के क्रम में रेकी करते हुए हेरू डैम के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया। इस क्रम में लक्जरी कार संख्या जेएच-13 जी 2121 ओर आ रही थी। लेकिन पुलिस को देखते हुए कार चालक उसे वापस ले जाने लगा। टीम के सदस्यों ने उसे खदेड़कर कब्जे में लिया और तलाशी करने पर 3.20 ग्राम ब्राउन शुगर व 7,84,800 रुपये नकद मिला।

पुलिस ने अमित कुमार के साथ चंदन कुमार, अनुराग कुमार व हिमांशु कुमार को हिरासत में लिया। उसके बाद पुलिस ब्राउन शुगर बनाने और उसे सप्लाई करने वालों की जड़ खोदने में जुट गई। अमित कुमार के बयान पर कुछ और नाम सामने आया। इसके बाद छापेमारी दल गिद्धौर पहुंची और वहां पर ब्राउन शुगर खरीददार बनकर प्रेम दांगी को बुलाया। उसके पास से नौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

Next Story
epmty
epmty
Top