8 लाख का गांजा बरामद- तस्करों को भेजा कारागार

8 लाख का गांजा बरामद- तस्करों को भेजा कारागार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र पीडी सिंह के निर्देशन में एसओजी, स्वाट टीम व थाना विण्डमगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कार समेत लाखों को गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है।

स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थाना विण्डमगंज टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि उड़ीसा से मारूति सुजुकी स्विफट कार यूपी 65 एपी 0232 द्वारा भारी मांत्रा में गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले हैं, यदि जल्दी आ जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना स्वाट टीम, सर्विलांस टीम एवं थाना विण्डमगंज पुलिस के नेतृत्व में रीवा राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 39 पर थाना तिराहे के पास गाढ़ा बंदी करके दोनों आरोपियों को वहां से दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी से गांजा के तीन बोरे बरामद हुए। बोरों को खोलकर देखा गया तो भौतिक सत्यापन से प्रत्येक में गांजा पदार्थ मौजूद हैं। इनका वजन करने पर पता चला कि 1 बोरे का वजन 24 किलोग्राम व शेष 2 बोरों में प्रत्येक का वजन 25 किलोग्राम है। इस प्रकार कुल 74 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये है। इसके अलावा मारूती सुजुकी स्विफट कार बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम प्रियांशु श्रीवास्तव पुत्र अवधेश कुमार श्रीवास्तव निवासी बनकटा चौकी निचलाघाट थाना कोतवाली जनपद बलिया, मनीष गिरी पुत्र सतीश गिरी निवासी गांव नगर चौकी हनुमानगंज थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इसके अलावा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोगों द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से बलिया लेकर जा रहे थे। जिसे आसपास के जनपदों में अच्छी कीमत में बेचते हैं। यही हम लोगों का व्यवसाय है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक सरोजमा सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, स्वाट टीम के हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह, जितेन्द्र यादव, अमर सिंह, सर्विलासं सेल अपराध शाखा के कांस्टेबल सौरभ राय, प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, अमित कुमार सिंह, थाना विण्डमगंज के कांस्टेबल हरिओम यादव, चन्द्रशेखर पासवान शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top