740 ग्राम गांजा बरामद-एक गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज 740 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को दस्तयाब गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में मादक पदार्थ बैचान करने की जानकारी विभिन्न सूत्रों से प्राप्त होने पर सीएसटी टीम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया। टीम ने भांकरोटा थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ तस्कर गौतम अधिकारी के कब्जे से 740 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की गई है।
उन्होंने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत 671 प्रकरण दर्ज कर 854 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वार्ता

Next Story
epmty
epmty