एनकाउंटर में लंगड़े हुए दो चोरों समेत 7 शातिर चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रही जनपद की थाना छपार पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को लंगड़ा कर दिया है। इसके अलावा मुठभेड़ में पांच अन्य शातिर चोर भी गिरफ्तार किए हैं। लंगड़े हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी किए गए आईशर ट्रेक्टर का इंजन, दो तमंचे, चार जिंदा व दों खोखा कारतूस तथा एक बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल चोरी की वारदात में किया जाता थां
जनपद मुजफ्फरनगर की थाना छपार और एसओजी की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण एवं सीओ सदर यतेंद्र नागर तथा थाना अध्यक्ष छपार के कुशल नेतृत्व में बीती रात कासमपुर सिमर्थी चौराहे से कासमपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पांच अन्य बदमाश भी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोचे हैं। जिनमे से घायल बदमाशों की पहचान नईम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मेहरबान पुत्र वहीद निवासी ग़ादरहोना थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार तथा सादिक पुत्र कल्लू निवासी गुलाब नगर थाना रुड़की जिला हरिद्वार, जैकी पुत्र रिशिपाल निवासी होशियारपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, नवाब पुत्र हनीफ निवासी डाटा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रऊफ पुत्र तालिब निवासी ग्राम पटनी थाना चिलकाना सहारनपुर तथा रवि पुत्र ईश्वर निवासी अकबर गढ़ थाना चरथावल के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा तथा दो खोखा कारतूस, आईशर ट्रेक्टर का इंजन, एक बोलेरो पिकअप तथा चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एनकाउंटर में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में निरीक्षक रमेशचन्द राणा प्रभारी सर्विलांस सेल, मुजफ्फरनगर, थानाध्यक्ष छपार सत्यपाल सिह, व0उ0नि0 प्रवीण कुमार, उ0नि0 विनित मलिकख् उ0नि0 रनवीर सिहख् उ0नि0 संजय कुमार, है0का0 ब्रह्मप्रकाश, एसओजी टीम मुजफ्फरनगर, है0का0 राहुल सिरोही सर्विलांस टीम मुजफ्फरनगर, का0 दीपक चौधरी सर्विलांस टीम मुजफ्फरनगर, का0 ललित कुमार सर्विलांस टीम मुजफ्फरनगर, का0 शिवम कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर, का0 प्रशान्त कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर,. का0 अजय कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर, का0 912 विनय कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर, का0 होमपाल सिह थाना छपार, मुजफ्फरनगर, का0 रूपक नागर, एसओजी टीम मुजफ्फरनगर, का0 अमित यादव एसओजी टीम मुजफ्फरनगर के अलावा का0 राहुल थाना छपार, मुजफ्फरनगर जो मुठभेड के दौरान घायल हुए है, शामिल रहे। गिरफ्तार किये गये चोरों के संबंध में मौसम निवासी कासमपुर पठेडी द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घेर से उसकी 01 भैस उसका बच्चा व 01 कटिया को चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 268/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 03.12.2022 को वादी जय कुमार शर्मा निवासी ग्राम मनट थाना थानाभवन, शामली द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वार ग्राम ताजपुर से वादी के 02 इंजन चोरी कर लिये गये हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 280/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों अभियोगों के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना छपार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।