7 DAYS- ख़ाकी को माधव का साथ- एक के बाद एक मिली कामयाबी
शामली। आईपीएस सुकीर्ति माधव मिश्रा को शासन द्वारा जनपद के पुलिस अधीक्षक के पद पर 1 दिसंबर को चार्ज सौंपा गया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद में कमान संभालने के कुछ दिन बाद ही एक साथ लूट की दो वारदातों का खुलासा कर दिया था। जनपद में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा एक साथ अल्प समय में दो वारदातों को खुलासा होने पर पब्लिक ने उनकी गुड पुलिसिंग की सराहना थीं। शामली जनपद में ख़ाकी को माधव का साथ मिलते ही शामली पुलिस एक बाद एक कामयाबी हासिल कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा इस सप्ताह में कई बड़ी वारदाताओं को खुलासा किया गया है। शामली जनपद में 8 थाने हैं जिसमें 6 थानों की पुलिस ने अल्प समय में बड़ी घटनाओं से पर्दा उठाने का काम किया है। इस सप्ताह गुडवर्क करने में थाना झिंझाना, आदर्शमंडी, कैराना, थानाभवन, गढ़ीपुख्ता और शामली कोतवाली नगर पुलिस शामिल हैं।
10 घंटे में लूट का खुलासा- 32 लाख के पशु बरामद
थाना झिंझाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौनगली में भेड पालक राजाराम पुत्र कबूल सिंह निवासी ग्राम बल्ला माजरा थाना झिंझाना जनपद शामली के घेर से दिनांक 5/6 फरवरी 2021 की रात्रि में कुछ बदमाशों द्वारा घुसकर करीब 215 भेड़ एवं 2 गधे लूट की घटना की गई है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के सम्बन्ध में सूचनाकर्ता से पूछताछ कर लुटेरों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई गई। घटना के सम्बन्ध में वादी राजाराम उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा पशु लूट की हुई इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए जनपद में आई0टी0 सेल के माध्यम से सभी ऐसे मार्गों पर सघन चैकिंग के आदेश किये गये थे, जहां से लुटेरों के पशुओं को ले जाने की प्रबल संभावना थीं। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा थाना थानाभवन पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत 3 पशु लुटेरों को थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई पशु लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को 10 घण्टे की अल्प अवधि में गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 215 भेड व 2 गधे जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रूपये है, 1 तमंचा 32 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम धीरज पुत्र रहतू निवासी कस्बा व थाना तीतरो, जनपद सहारनपुर, मनीष कुमार पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम भंदौडा, थाना बाबरी जनपद शामली, पप्पू पुत्र रोशन निवासी मौहल्ला अफगान थाना तीतरो जनपद सहारनपुर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15000 रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा देर रात्रि पशुओं के घेर में घुसने से पूर्व पशुपालक और उसके साथी को बंधक बनाकर, मारपीट कर घेर से पशु निकालकर खेतों के रास्तों पैदल ही गंदेवड़ा संगम तक लेकर पंहुचे, जहां उनके द्वारा कस्बा जलालाबाद से 2 ट्रक भेड़ व गधों को बाहर विक्रय करने की कहकर किराये पर मंगाये गये थे, जिसमें भरकर बाहर लेकर बेचने जाने वाले थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सोमप्रकाश सिंह, जय कुमार, धर्मवीर सिंह, अनिल कुमार तेवतिया, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, दुष्यन्त, भगत भाटी, राहुल, रोहित, गजेन्द्र, सचिन कुमार शामिल रहे।
वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर आरोपी गिरफ्तार
थाना आदर्शमंड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्थित एक परिसर से वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के चार साथी मौके का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये ट्रक के कटे हुए पार्ट से भरे 2 ट्रक, ट्रक विक्रय से प्राप्त नकदी 1 लाख रूपये, चोरी किये ट्रक की नम्बर प्लेट, 4 सेट कटे ट्रक के पार्ट- पिछली कमानी, 1 बेरक डन्डा, 2 सेट अगली कमानी, 3 ड्रम, 3 आगे-पीछे की गाटरी, 1 डाला, 1 अगला घुरा, 1 इंजन का बोनट, 1 ड्राईवर सीट, 1 डीजल टैंक, 1 गियर बक्सा, 1 साईलेन्सर मय पाइप, 1 बम्फर, 2 खिड़की केबिन, 1 रेडिएटर, 2 प्रैशर टंकी, 1 टरबो, 1 सेल्फ, 2 अल्टीनेटर, 4 बडे व 5 छोटे बत्ता लकडी, 1 कडा पिनिपन, 3 कमानी पिन, 1 पिछला घुरा, 2 कमानी की डिब्बी, 1 इंजन गुटका, 2 कान 6 कटे हुए, 1 चकनर, 1 शौकी पट्टी, 3 कमानी के घेड, 1 क्लच प्लेट, 1 प्रशर की छोटी टंकी, 1 प्रशर प्लेट, 1 फिंगर प्लेट, 1 प्रेशर की छोटी टंकी, 2 हब, 1 बम्फर पिछला, 1 साफ्ट, 1 व्हील पाना, 5 फ्रेम के रकबा, 1 छींक मशीन, 2 लेदर के गुटके, 1 कलच सिलेन्डर, 25 जंगल एंगल के टुकडे, 1 बाडी की खिडकी, 1 टाईराड, 1 कमानी का डन्डा, 2 बेचर, 1 नक्का, 14 चैसिस के पीस, 7 बाडी की पट्टी, 70 बाडी की चादर के कटे पीस, 4 टायर मय ट्यूब, केबिन की छत का चादर 1, 1 केबिन, डाले की चैन 2, टंकी डीजल की पत्ती 1, 1 त्रिपाल, 1 पन्नी के अलावा ट्रक काटने में प्रयुक्त उपकरण 9 ऑक्सीजन सिलेन्डर जिसमें 2 गैस से भरे हुए, 2 गैस कटर, 1 कटर मशीन मय पाईप, 10 छोटे-बड़े पाने, 11 छोटी-बडी चॉबी, 2 इण्डेन कम्पनी के गैस सिलेन्डर, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 1 हथोड़ा बड़ा, 1 हथोड़ा छोटा बरामद किया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि आरोपी भिन्न-भिन्न जनपदों से वाहन चोरी कर शामली में लाकर उन्हें काटकर उनके पार्टस को विभिन्न लोगों को बेच देते थे। बरामद ट्रक के पार्टस से सबंधित ट्रक को महेन्द्र होटल बागपत रोड, थाना जानी जनपद मेरठ से चार-पांच दिन पहले चोरी किया गया था, जिसके सबंध में ट्रक मालिक संजय कुमार पुत्र रामवीर निवासी ग्राम जिंजोखर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर थाना जानी जनपद मेरठ में अभियोग पंजीकृत है। चोरी किये ट्रक को मेरठ से लाकर शामली में काटकर ट्रक के पार्टस को दो ट्रको में भरा जा रहा था तथा ट्रक के कुछ हिस्सों को पहले ही बेच दिया गया था, जिनके विक्रय से 1 लाख रूपये प्राप्त हुए। आरोपियों द्वारा पूर्व में वाहनों को काटकर बेचे गये पार्टस तथा पार्टस खरीदने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता शमीम पुत्र शाहदुल्ला निवासी मौहल्ला नानूपुरा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, वकील पुत्र वाहिद निवासी मलूकशाह थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, बिजेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मौहल्ला आजादनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, विपिन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम किवाना थाना कांधला जनपद शामली, सुनील शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ, निक्का बजाज उर्फ जोगेन्द्र पुत्र कश्मीर निवासी पंजाबी कालोनी, थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली व फरार आरोपियों का नाम व पता मोबीन पुत्र नामालूम निवासी वधैव थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, सलीम पुत्र नामालूम निवासी मुन्डेट, थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, सौरव पुत्र किरणपाल निवासी हरेन्द्र नगर बलभद्र मन्दिर के पास वाली गली थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, कल्लू पुत्र किरणपाल जोगी हरेन्द्र नगर रोडवेज बस स्टैण्ट के पास बलभद्र मन्दिर के पास वाली गली थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना आदर्शमण्डी प्रभारी संदीप बालियान, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, सुशील त्यागी, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, कांस्टेबल वर्णकार, विकास सांगवान, जगदीश कुमार शामिल रहे थे।
ग्राहक सेवा केन्द्र में हुई लूट से संलिप्त 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार
थाना कैराना पुलिस ने भूरा चुंगी से एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र में हुई लूट से संलिप्त 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई धनराशि से 3500 रूपये नकद, चोरी की बाईक बिना नंबर की सुपर स्प्लैंडर बाईक, 2 तमंचे मय 3 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों से हुई जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने तहसील रोड स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर लोगों के पैसों के लेन-देन की कई बार काफी भीड देखी जिसपर उन्होंने प्लान किया कि सेवा केन्द्र पर ठीक ठाक पैसा इकट्ठा होता है। इसको लूट लिया जाये। जिस पर ग्राहक सेवा केन्द्र के आस-पास की भौगोलिक जानकारी एकत्रित की गई और इसके बाद दोनों ने दिनांक 28 जनवरी 2021 को लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता साबिर पुत्र कौशर निवासी इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, जिशान उर्फ प्रभू पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साबिर पुत्र कौशर थाना कैराना का टॉप-10, हिस्ट्रीशटर अपराधी भी है। जिसके विरूद्ध जनपद के अलावा जनपद सहारनपुर में भी लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट एवं अवैध हथियार रखने आदि के करीब डेढ दर्जन मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि दिनांक 28 जनवरी 2021 को थाना कैराना पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत तहसील रोड स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कैश लूट की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके सम्बन्ध में ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्यरत कमीशन एजेंट अमित कुमार द्वारा लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक कैराना द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया था। मौके पर की गई पूछताछ से अमित कुमार द्वारा सेवा केंद्र पर दो युवकों के पैसा जमा करने आने की बात बताई थी। इन्हीं दोनों बदमाशों द्वारा रैक में रखे करीब 30 हजार लूट लिए गए थे पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कैराना को निर्देशित करते हुए घटना के अनावरण हेतु थाने व सर्विलांस के टीम को लगाया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयसिंह नागर, उपनिरीक्षक राहुल कादयान, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल कुंवरपाल शामिल रहे।
चोरी की वारदात से 20 घंटे में पर्दा उठाकर आरोपी को भेजा बड़ेघर
थानाभवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मौहल्ला रेती में मुर्गें की दुकान से धनराशि चोरी करने वाले आरोपी को घंटाघर चौक कस्बा भवन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा सिर्फ 20 घंटे में ही कर दिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुई धनराशि के 65 हजार रूपये बरामद किये हैं। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम उवैश पुत्र अनीश मनिहार निवासी मौहल्ला रेती कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 10 फरवरी 2021 को वादी नसीम पुत्र मोमीन कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली की मौहल्ला रेती में मुर्गे की दुकान से करीब एक लाख रुपये अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 9ध्10 फरवरी 2021 की रात्रि में चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की गई थी। तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकुत किया गया था। पुलिस ने आज इस वारदात का खुलासा कर आरोपी को बड़े घर भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बंटी सिंह, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल जयकुमार शामिल रहे।
24 घण्टे में घटना का खुलासा- लुटेरे गिरफ्तार
थाना गढीपुख्ता पुलिस एवं एसओजी द्वारा तत्परता से संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 9 फरवरी .2021 को हुई लूट की घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर 24 घण्टे से भी अल्प समय में घटना में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई सम्पत्ति एक अंगूठी पीली धातु, दो कानों के कुण्डल पीली धातु, वीवो-1906 मोबाइल, नकदी 9550 रुपये लूट के जेवर बेच के प्राप्त किय, लूट में प्रयुक्त अवैध तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस, लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिले बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि तीनों लुटेरे स्मैक आदि का नशा करते हैं। नशे के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर उनके द्वारा गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में लूट करने की योजना बनाई। कच्ची गढी नहर पटरी पर मोटरसाइकिल से कच्ची गढी की तरफ जा रहे एक व्यक्ति और महिला को रोककर उनसे तमंचा दिखाकर, सोने की अंगूठी, कानों के कुण्डल और मोबाइल फोन लूटकर भागना तथा पकड़े जाने से बचने के लिए बरामदा पल्सर मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगाकर उसके नम्बर छिपाना बताया गया है। लूटे हुए जेवर उसके द्वारा सर्राफ को बेचने की जानकारी दी। इसके अलावा आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता अजमल पुत्र मशरुर निवासी ग्राम बुन्टा थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, रज्जू उर्फ शहनवाज पुत्र शफीक निवासी ग्राम कच्ची गढी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कच्ची गढी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली बताया।
गौरतलब है कि दिनांक 9 फरवरी 2021 को थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के कच्ची गढ़ी से बच्चे को दवाई भावसा सहारनपुर के रहने वाले भाई-बहन मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर कच्ची सड़क रजवाहा पटरी पर रोककर दो अंगूठी, कानों के कुण्डल, मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के संबंध में थाना गढीपुख्ता पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी कर बदमाशों की तलाश करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई थी। वारदात के संबध में अनिल कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम भावसा थाना तीतरो जनपद सहारनपुर की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटनास्थल का दौराकर थाना गढीपुख्ता को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे। साथ ही घटना के अनावरण हेतु एसओजी को भी लगाया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल विकास, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अंशुल कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार शामिल रहे। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा उत्साहवर्धन के लिये 10 रूपये के ईनाम की घोषणा की थी।
चोरी की 2 वारदातों का खुलासा- माल बरामद
थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर माजरा रोड़ स्थित MS BB FASHION कपड़ों की दुकान का ताला तोड़कर व रोनक इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान की खिड़की तोड़कर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई थी। पुलिस इनके पास से चोरी किये हुए 02 लैपटॉप HP कम्पनी, 02 LED, SONY व VIDEOCON कम्पनी, चोरी किये हुए 04 मोबाइल (02 मल्टीमीडिया व 02 कीपैड), चोरी किये हुए रुपये में से 1500/- रुपये बरामद किये हैं। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता कार्तिक पुत्र किशनपाल निवासी हाल पता- गली नं0- 07 मोहल्ला दयानन्दनगर थाना कोतवाली जनपद शामली, स्थाई निवासी गाँव छोटक कसेरवा थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, अक्षय पुत्र प्रमोद निवासी मोहल्ला दयानन्दनगर गली नं-07 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
ज्ञात हो कि दिनांक 27/28 जनवरी 2021 की रात्रि को माजरा रोड़ स्थित MS BB FASHION कपड़ों की दुकान से 10,000/- रुपये का सामान व गल्ले में रखे 3000/- रुपये दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे तथा दिनांक 09/10 फरवरी 2021 की रात्रि को नाला पटरी पर स्थित रोनक इलैक्ट्रोनिक्स दुकान से साइड की खिड़की तोड़कर 01 लैपटॉप, 02 WIFI, 10 मोबाइल व गल्ले में रखे 2700/- रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में रणदीप आशुपुरी व अंकित कश्यप द्वारा थाना कोतवाली शामली पर लिखित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत उनके शीघ्र अनावरण को थाना कोतवाली शामली पुलिस को निर्देशित किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त दोनों घटनाओं के संबंध में घटना स्थल, सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस के माध्यम से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर घटना में लिप्त चोर चिन्हित किए गये, जिनके गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जवाहरलाल तोमर, कांस्टेबल ज्योति प्रकाश, राहुल कुमार शामिल रहे।