नकली शराब के साथ 7 गिरफ्तार

नकली शराब के साथ 7 गिरफ्तार

प्रतापगढ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ हथिगवां के ग्राम मोहद्दीनगर में नकली शराब बनाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि शिवमूर्ति यादव के मकान में काफी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री मौजूद है। शिवमूर्ति यादव के लड़के राहुल यादव, मंजुला यादव पत्नी शिवमूर्ति यादव, भारत लाल व गुड्डू उर्फ संजय प्रताप तथा इनके अन्य साथियों द्वारा अवैध शराब का निर्माण व बिक्रय किया जाता है।

पुलिस ने दबिश देकर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 212 पेटी अंग्रेजी/देसी अवैध शराब कीमत लगभग 25 लाख रुपया है तथा शराब बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा रैपर, शीशी, ढ़क्कन आदि बरामद किया गया।

इसके अलावा 20 से अधिक फरार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में कहा कि मिलावटी शराब बनाने का कार्य संजय प्रताप सिंह, संतोष सिंह के कहने पर करते हैं। यह मिलावटी शराब का पूरा कारोबार इन्हीं तीनों लोगों का है। जिससे बहुत सारे लोग जुडे हुए हैं।

मिलावटी शराब विभिन्न ब्राण्डों की बनती है जिसे श्यामबाबू शुक्ला, कमलेश कुमार यादव, राजेश सरोज, मुन्ना नाई, मुन्ना सरोज, राहुल सिंह व विष्णु सरोज सेल्स मैन के रुप में यहां से ले जाकर बाहर बेचने का कार्य करते हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top