लुटेरी दुल्हनों समेत 7 गिरफ्तार- कब्जे से सोने चांदी के जेवरात....
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निकट प्रयवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉक्टर रवि शंकर एवं थाना अध्यक्ष तितावी के नेतृत्व में जनपद की थाना तितावी पुलिस में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हनों समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए सोने एवं चांदी के जेवरात, दो मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड तथा नकदी बरामद की गई है। एसपी देहात ने बताया है कि लुटेरी दुल्हनों समेत पकड़े गए आरोपी अपने साथियों के साथ लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करने के बाद मौका पाकर लड़के के घर से नगदी एवं जेवरात चोरी करके फरार हो जाते हैं।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना डा0 रवि शंकर एवं थानाध्यक्ष तितावी जोगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा उ0नि0 विक्रान्त कुमार, रि0उ0नि0 शशि कपूर, रि0उ0नि0 अमनदीप चन्द्रा, है0का0 राहुल सिरोही सर्विलांस सैल, का0 विनोद कुमार, का0 विकास कुमार, का0 अजीत सिंह, म0का0 मन्तेश, म0का0 रेनू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए बघरा स्थित बस स्टैंड से लुटेरी दुल्हन गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए ठगों में निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, आशा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, ओमवती पत्नी नेत्रपाल निवासी लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली, नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली, इरशाद पुत्र इंतजार निवासी कस्बा व मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली, कविता उर्फ सविता पुत्री जुम्मा निवासी ग्राम बुढीनाकलां थाना तितावी, मुजफ्फरनगर शामिल हैं।
पुलिस को लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों के कब्जे से 01 गले का हार पीली धातु, 04 कंगन पीली धातु, 01 गले की चौन पीली धातु, 02 कानो के कुण्डल पीली धातु, 01 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 जोडी सैंपल सफेद धातु, 02 जोडी बिछुए सफेद धातु, 02 मोबाईल फोन, 04 फर्जी आधार कार्ड तथा 2,000/- रूपये नगद बरामद किए हैं।
पकड़े गए दुल्हन लुटेरी गैंग के सदस्यों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया है कि इसी साल की 1 मार्च को उन्होंने बादल पुत्र कविन्द्र ग्राम खेडी दूदाधारी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर के साथ निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित शादी करके दिनांक 03.03.2024 की रात्रि को निक्की उपरोक्त व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर से रूपये व जेवरात आदि चोरी करने की घटना कारित की गयी।
लोगो को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिए दुल्हन बनकर लोगो के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में रखे रूपये, जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना।