हादसों में 6 लोगों की जिंदगी पर मारा मौत ने झपट्टा

हादसों में 6 लोगों की जिंदगी पर मारा मौत ने झपट्टा

बिजनौर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में मौत 6 लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले उडी। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इन हादसों में घायल हुए दो लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना ईलाज करा रहे।

जिंदगी पर रफ्तार निरंतर भारी पड रही है। रोजाना सडकों पर हो रहे हादसों को रोजाना लोगों की जान जाते देखकर भी लोग तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने से नही चूकते है। बीते दिन की देर रात जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक हादसोें मेें 6 लोगों की जान चली गई। इन हादसों में घायल हुए दो लोगों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

पहली घटना में बिजनौर के भागूवाला में होटल करने वाले दो भाई गुलफाम और सरफराज बीती देर रात अपने होटल से कामधंधा समाप्त कर बाईक पर सवार होकर घर जा रहे थे। भागूवाला के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाईक को अपनी चपैट में ले लिया। जिससेेेेेे दोनों सडक पर जा गिरे और घायल हो गये। घना कोहरा और रात होने के कारण दुर्घटना का आरोपी घने अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने ट्रक को मौके से तेजी से भगाकर फरार हो गया। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलोें को सडक से उठाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों नें जांच पडताल कर एक भाई को मृत घोषित कर दूसरे का ईलाज शुरू कर दिया। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो भाईयों की एक साथ हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दूसरे हादसे में स्योहारा-सहसपुर के बीच बगवाडा नहर के समीप वैगनार कार और बाईक के बीच हुई भिडंत में स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बागवाला निवासी गोलू पु़त्र सुधीर व उसकी 15 वर्षीय बहन गुंजन तथा 17 वर्षीया सोनल पु़त्री सुखपाल घायल हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुुलिस ने लोगों की घायल हो गये। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा लोगों की सहायता से तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां उनकी जान नही बच सकी और ईलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। परिवार में एक साथ तीन मौत होने से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

एक अन्य तीसरा हादसा धामपुर थाना क्षेत्र में हुआ। धामपुर के कालागढ रोड पर चिकित्सक की दुकान करने वाला ब्रहमपाल अपना काम समाप्त कर देर रात स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव पीपलसाना लौट रहा था। नगीना रोड पर पीछे से आये तेज रफ्तार वाहन ने चिकित्सक की स्कूटी में टक्कर मार दी। चिकित्सक उछलकर सिर के बल सडक पर जा गिरा। जिससे घना खून बह जाने से चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर दुर्घटना का आरोपी चालक अपने वाहन को भगाकर ले जाने में कामयाब रहा।

epmty
epmty
Top