चुनाव आयोग के दफ्तर से 55 लाख रुपए चोरी

नई दिल्ली। असम में चुनाव आयोग के दफ्तर से 55 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 55 लाख रुपए की चोरी करते दो कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना 3 अप्रैल की सुबह की है। पूरे प्रकरण में एक कर्मचारी जो चुनाव आयोग के दफ्तर में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था तथा दूसरा जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। गनीमत यह रही कि दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से चोरी की गई संपूर्ण रकम भी बरामद कर ली गई है। दोनों कर्मचारी इतने शातिर थे कि चुनाव आयोग के दफ्तर से 55 लाख रुपए चोरी करने के बाद उन्होंने इन रुपयों को शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षित कर दिया था। मगर पुलिस की जांच पड़ताल और सूझबूझ के कारण संपूर्ण रकम को बरामद कर लिया गया। चुनाव आयोग के दफ्तर से 55 लाख रुपए की एक बड़ी रकम चोरी होना बहुत कुछ बयां कर रहा है। चुनाव आयोग की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। संपूर्ण रकम बरामद
