चोरी के 52 मोबाइल बरामद- कई सर्विलांस की रडार पर आये

चोरी के 52 मोबाइल बरामद- कई सर्विलांस की रडार पर आये

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में खाकी को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सर्विलांस सेल की कड़ी मशक्कत के बाद चोरी किये गये 52 मोबाइल बरामद किये गये हैं। उक्त मोबाइलों को उनके मालिकों के हवाले कर दिया गया है। मोबाइल को चोरी कर उनका आपराधिक वारदातों में प्रयोग करने वाले सर्विलांस की रडार पर आ गये हैं।

जानकारी के अनुसार एसपी शामली सुकीर्ति माधव को जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान मोबाइल खोने व चोरी होने की कई शिकायतें आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक वर्ष में शामली में मोबाइल चोरी व खोने के मामलों को एकत्रित करके उन्हें सर्विलांस सेल को दिया था। इस मामले में सर्विलांस सेल को मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में एसपी ने आदेश दिये थे। मोबाइल बरामदगी के लिए सर्विलांस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने अथक प्रयासों के बाद 52 स्मार्ट मोबाइलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। वहीं अन्य मोबाइलों को बरामद करने की कार्रवाई जारी है। जो मोबाइल बरामद किये गये हैं, उनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। आज पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में उक्त मोबाइल को उनके स्वामियों के हवाले किया गया। वहीं इन मोबाइलों को जिन लोगों ने चुराया था, या फिर जिन लोगों द्वारा चोरी के बाद किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जिन लोगों ने उक्त मोबाइलों का प्रयोग किया है, वे सर्विलांस की रडार पर आ गये हैं। सर्विलांस टीम ने मोबाइलों की बरामदगी के लिए ईएमआई नम्बर को ट्रेक करने के लिए हाईटेक तकनीक का प्रयोग किया है। एसपी सुकीर्ति माधव ने सर्विलांस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम में एसआई जोगेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआई फतेह सिंह, राजन पुण्डीर, विरेन्द्र कसाना, हैड कांस्टबल नितिन मलिक, राहुल कुमार, आरक्षी मनीष कुमार, सनी सुधाकर शामिल रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top