पति की हत्या करने वाली 50 हजारी महिला 10 साल बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रेमी के साथ मिलकर 10 साल पहले पति की हत्या करके फरार हुई 28 वर्षीय 50000 रूपये की इनामी महिला को आखिरकार पुलिस द्वारा लगातार भागदौड़ करते हुए राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस उसके हत्यारोपी प्रेमी को 2 साल पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।


दरअसल शकुंतला नामक महिला का कमल सिंगला नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिवार वालों ने उसकी इच्छा के विरुद्ध रवि कुमार के साथ उसकी शादी कर दी थी। वर्ष 2011 में अपने प्रेमी कमल सिंगला के साथ मिलकर शकुंतला ने अपने 22 वर्षीय पति रवि कुमार की हत्या कर दी थी। कमल सिंगला शकुंतला का प्रेमी था। लेकिन शकुंतला की इच्छा के खिलाफ परिजनों की ओर से उसकी शादी रवि कुमार के साथ कर दी गई थी। जिससे शकुंतला खुश नही थी। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद से वह कमल के साथ ही रह रही थी और दोनों ने वर्ष 2017 में शादी भी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक शकुंतला और कमल के हत्या के बाद फरार होने के बाद पुलिस द्वारा भागदौड करते हुए कमल को 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था और वह इस समय अलवर की जेल में बंद है। इस मामले में कमल के ड्राइवर गणेश को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन शकुंतला भागने में सफल रही थी और लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी। पुलिस ने शकुंतला की गिरफ्तारी पर 50000 रूपये का इनाम भी घोषित किया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया है कि पुलिस को शकुंतला के अलवर में कहीं छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके चलते उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि शकुंतला की तलाश में राजस्थान गई पुलिस की टीम ने अलवर में रहकर लगभग 15 दिन बिताए और आखिरकार उसका पता लगाने और उसे पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस टीम महिला को दिल्ली लाकर उससे पूछताछ कर रही है।