50 हजारी सोनू सक्का मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

50 हजारी सोनू सक्का मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने कई मामलों में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश सोनू सक्का को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना के आधार पर पीनना बाईपास पर बाइक सवार बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरा देख वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें इनामी बदमाश सोनू सक्का उर्फ मुर्सलीन निवासी महमूदनगर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया । घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर सम्राट इंटर कालेज के निकट सिविल लाइन क्षेत्र के महमूदनगर निवासी आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना में सोनू सक्का में वांछित था। उन्होंने बताया कि सोनू सक्का शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित है।

Next Story
epmty
epmty
Top