50 हजारी से हुई मुठभेड़- पुलिस ने चखाया पीतल का स्वाद

50 हजारी से हुई मुठभेड़- पुलिस ने चखाया पीतल का स्वाद
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। पचास हजार का इनामी बदमाश आज पुलिस से भिड़ गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो गोली उसके पैर में लगी। पैर में गोली लगने से लंगड़े हुए शातिर बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार आज लखनऊ पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश जीआईसी ग्राउंड के आसपास मौजूद है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस को आया देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस इसके लिए पहले से ही तैयार थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाश की पहचान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पिंटू शर्मा के रूप में हुई है। वह दिल्ली में हुई 15 लाख रुपये की लूट में भी वांछित था। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाश पर 26 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।









  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top