5 लाख का इनामी शूटर किया भगोड़ा घोषित- अब होगी कुर्की
प्रयागराज। बसपा एमएलए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में फरार चल रहे 5 लाख रुपए के इनामी शूटर को भगोड़ा घोषित करते हुए उसके खिलाफ कुर्की के कार्यवाही शुरू कर दी गई है। माफिया डॉन अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ के गैंग के नामचीन शूटर मोहम्मद साबिर को पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
बसपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह एडवोकेट उमेश पाल के दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दिए जाने के मामले में फरार चल रहे 5 लाख रुपए के इनामी शूटर के खिलाफ पुलिस की ओर से अब उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाही की गई है। प्रयागराज पुलिस इससे पहले माफिया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन एवं बमबाज गुड्डू मुस्लिम को बागोड़ा घोषित कर चुकी है। शूटर मोहम्मद साबिर को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब धूमनगंज पुलिस द्वारा उसके मारियाडीह स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।