लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार

लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस को मंगलवार कार चोरो के गैंग का खुलासा करने वाली टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली और मेरठ में छापेमारी के बाद पुलिस के टीम को कई एहम सुराग मिले है। लखनऊ पुलिस मेरठ और मुरादाबाद जिले से 16 कार बरामद हुई किया है।

लखनऊ पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरों के इंटरनेशनल गिरोह का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 5 करोड़ कीमत की 50 लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। पुलिस की रेडार में 6 कार डीलर और 4 बीमा कंपनी शामिल है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, 10 अन्य आरोपियों गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

जिसमें नई दिल्ली का बड़ा कारोबारी, खुद को एक राज्य मंत्री का ओएसडी बताने वाला युवक, नेपाल बॉर्डर के पलिया में रहने वाला कार बाजार चलाने वाला युवक शामिल है, जो कारों को नेपाल भेज देता था। ये गिरोह इंजन,चेसिस पर दूसरा नंबर डालकर बाजार में और इंश्योरेंस कंपनीयों को बेचती थी। इसलिए इनके डाले गए नंबर कंपनी भी नहीं पकड़ पाती थी। ये गिरोह इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए एक्सीडेंट में बुरी तरह बर्बाद हुई कारों की डिटेल हासिल करता था। चोरी की कार में एक्सिडेंटल की डिटेल डालकर इंश्योरेंस कंपनी को ऊंचे दामों पर बेच देती थी

कार चोरों के इस हाईटेक गैंग का सरगना अमीनाबाद का नासिर है। इस आरोपी ने तीन भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है। जिनमें एक फिल्म में उसने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था। दूसरा गिरफ्तार आरोपी रिजवान पुरानी कार खरीदने-बेचने का काम करने वाला है। हैरानी की बात ये है कि वह चोरी की कमाई से बैंकॉक में एक होटल खरीद रहा है। वहीं, तीसरा गिरफ्तार आरोपी कानपुर का बड़ा कबाड़ कारोबारी श्यामजी जायसवाल है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों में लखनऊ का विनय तलवार और मोईनुद्दीन उर्फ पप्पू खान हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top