जैकी गैंग के 5 बदमाश दबोचे- हाई प्रोफाइल गैंग का भंडाफोड़

जैकी गैंग के 5 बदमाश दबोचे- हाई प्रोफाइल गैंग का भंडाफोड़

प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस ने जैकी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़े लुटेरे गैंग का खुलासा किया है। हालांकि विस्तृत जानकारी के लिए अभी पुलिस की ओर से प्रेस वार्ता की जाएगी। लेकिन बदमाशों के कब्जे से होटल से चुराए गए कीमती जेवर, आईफोन एवं हजारों की नगदी के अलावा आल्टो कार एवं मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए बदमाशों के कब्जे से बरामद कर लिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस ने महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कान्हा श्याम होटल के जज के रिश्तेदार के गहने एवं नगदी उड़ाने वाले चोर गिरोह का गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि जज के रिश्तेदार के गहने एवं नगदी उड़ाने वाला चोर गिरोह नैनी निवासी जुआ संचालक के लॉज में ठहरा हुआ था। 12 मई को हुई इस घटना में लुटेरे एवं चोरों द्वारा हीरो का हार एवं एक लाख 40 हजार रूपए नकद एवं आईफोन से भरा हुआ बैग उड़ा दिया गया था।

होटल के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने चार चोरों को चिन्हित किया और तकरीबन 2 दिन की कड़ी मशक्कत और भागदौड़ के बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के रायगढ़ निवासी चार युवकों के साथ जुआं संचालक की लॉज के केयरटेकर को भी हिरासत में ले लिया है। शातिर लुटेरों से की गई पूछताछ में इस बात का अहम खुलासा हुआ है कि वह नैनी में जुएं का अड्डा चलाने वाले एक शख्स की लॉज में ही किराया देकर रहते थे। मध्य प्रदेश के रहने वाले यह सभी बदमाश महानगर और इलाके के शादी समारोह से कीमती सामान, नगदी और जेवर उड़ाने के बाद आराम से मध्यप्रदेश जाकर छिप जाते थे। उसके बाद कुछ दिनों आराम करने के उपरांत फिर से लुटेरे जुआं घर के संचालक के लॉज में किराए पर कमरा लेकर रहने लग जाते थे। इसके एवज में बदमाश लॉज मालिक को किराए के तौर पर मोटी रकम की अदायगी करते थे। क्योंकि लॉज संचालक उन्हें बिना किसी आईडी प्रूफ अथवा पूछताछ के आराम के साथ कमरे दे देता था।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों के मुताबिक गैंग में शामिल कुछ बदमाश प्रयागराज के रहने वाले भी पाए गए हैं। पता चला है कि गैंग का सरगना कुख्यात जैकी है और वह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला है। इनका एक संगठित गिरोह है जो योजनाबद्ध तरीके से ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देता है। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में चोरी एवं लूट की घटना करना स्वीकार किया है।

जैकी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोर एवं लुटेरों के एक बडे हाई प्रोफाइल गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम पर इनामों की बौछार हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर जज के रिश्तेदार के बैग के चोरी होने के मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा आईजी रेंज प्रयागराज की ओर से भी पुलिस टीम को 50000 रूपये के इनाम से नवाजा गया है। उधर इंटरस्टेट गैंग के भण्डाफोड़ और माल की लगभग शत प्रतिशत बरामदगी होने जैसी पुलिस की बड़ी कामयाबी पर एसएसपी समेत पुलिस टीम को एसीएस होम द्वारा दिया गया 100, 000/- के ईनाम का ऐलान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top