हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला के साथ 5 साथी अरेस्ट

हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला के साथ 5 साथी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। प्रेम जाल में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करते हुए उनसे धन संपत्ति हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए लोगों के कब्जे से एक बाइक, एक स्विफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल और तकरीबन 10000 रूपये बरामद किये हैं।

सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर की अगुवाई तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हनीट्रैप में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के साथ उप निरीक्षक विनोद कुमार अत्री, हेड कांस्टेबल मनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल शिवओम भाटी, कांस्टेबल सचिन तेवतिया, कांस्टेबल गवेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार एवं कांस्टेबल मोहम्मद इशफाक की टीम ने मिलन रोड स्थित नवाब फार्म हाउस पर छापा मार कार्यवाही करते हुए हनीट्रैप में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिला के साथ उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है।

नवाब फार्म हाउस के भीतर से छापामार कार्यवाही में गिरफ्तार किए गए बिलाल पुत्र मौ0 मन्नु निवासी कुलहेडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, शाहरूख पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला बम्बा चौक जलालाबाद शामली, शाहबाज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, जावेद पुत्र मशरूर अहमद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, आबिद पुत्र अली हसन निवासी ग्राम मिमलाना हाल पता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर तथा शाहना पत्नी जावेद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के कब्जे से टैक्सी के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बाइक, 9500 ्ररूपये नकद तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

हनीट्रैप करके लोगों को ब्लैकमेल करते हुए उनसे धन बटोरने वाले गिरोह की शिकायत पीड़ित द्वारा 21 जनवरी को शहर कोतवाली पर देते हुए बताया गया था कि एक महिला ने उसे व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे पहले से तैयार की गई योजना के आधार पर एक स्थान पर बुलाते हुए वहां पर उसे बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए उसे 9500 रूपये छीन लिये।

पीड़ित का आरोप था कि अतिरिक्त पैसों की मांग पूरी नहीं करने पर गिरोह ने उसकी बाइक अपने पास रख ली थी। पुलिस ने पीड़ित की इसी शिकायत के आधार पर गिरोह को ट्रेस करना शुरू कर दिया था।

पकड़े गए गिरोह के सदस्य आबिद ने पूछताछ में बताया है कि वह सीधे-साधे व्यक्तियों के मोबाइल नंबर तलाश करते हुए गिरोह के सदस्य बिलाल को उपलब्ध करा देता है। इसके बाद बिलाल उन नंबर को शाहना को देता है और फिर शाहना कॉल करके सीधे-साधे व्यक्तियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद मिलने के लिए पहले से निश्चित समय और स्थान पर बुलाती है।

जहां पर पहले से ही बिलाल व गिरोह के अन्य सदस्य शाहरूख व शाहना का पति जावेद, आबिद व शाहबाज अपनी स्वीफ्ट डिजायर (टेक्सी) मे छिपकर बैठे रहते है। शाहना द्वारा बुलाये गये व्यक्ति जब उस स्थान पर आते है तो यह सब गिरोह के सदस्य अचानक मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लेते है तथा वीडियोग्राफी करते है तथा पुलिस को बुलाने की धमकी देते है।

इन सब बातों को सुनकर व्यक्ति डर जाता है तथा इनके द्वारा रखी हुई शर्ताे को पूरा करने के लिये तैयार हो जाता है। जिसका फायदा उठाकर ये लोग व्यक्ति से एक अच्छी-खासी रकम वसूलते है और घटना करके फरार हो जाते है ।

Next Story
epmty
epmty
Top