मंत्री रहे याकूब की फैक्ट्री से बरामद 40000 किलो मीट होगा नष्ट
मेरठ। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की फैक्ट्री से पिछले दिनों बरामद किए गए घटिया किस्म के 40000 किलो मीट को अब नष्ट किया जाएगा, जिसे ठिकाने लगाना अब पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर अब इस मीट को दबाकर ठिकाने लगाया जा रहा है।
बुधवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से की जा रही एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बसपा सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटैक्स पर पिछले दिनों हुई छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद हुए 40000 किलोमीटर नमूने फेल हो चुके हैं।
माफिया की मीट फैक्ट्री में मिला 40000 किलो से अधिक मीट घटिया क्वालिटी का होना पाया गया है। जांच में नमूने फेल हो जाने के बाद अब अदालत ने इस घटिया मीट को डिस्कार्ड करने का आदेश पुलिस और प्रशासन को दिया है।अदालत के आदेश पर अब बुधवार को याकूब कुरैशी की फैक्ट्री से बरामद हुए इस मीट को जमीन में दबाकर ठिकाने लगाया जा रहा है।इसके लिए कई जेसीबी की मदद ली जा रही है जो जमीन में गड्ढा खोदकर 40000 किलो मीट को ठिकाने लगाने में लगी हुई है।