तेज आवाज के साथ गिरि 400 साल पुरानी दीवार- 9 लोग दबे- तीन के शव...

तेज आवाज के साथ गिरि 400 साल पुरानी दीवार- 9 लोग दबे- तीन के शव...

दतिया। जोरदार आवाज के साथ 400 साल पुरानी दीवार के गिरने से इलाके में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। दीवार के मलबे के नीचे दबे लोगों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है। तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं मौके पर रेस्क्यू अभियान चला कर बाकी बचे चार लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े हादसे में दतिया स्थित 400 साल पुरानी दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई है। बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 3:00 बजे जब आसपास के लोगों को जोरदार आवाज सुनाई दी तो घरों से बाहर निकलकर आए लोगों ने देखा कि किले की दीवार गिर गई है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना देते हुए खुद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे को हटाकर नीचे दबे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और मलबे से तीन लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। पड़ोसियों ने मलबे में दबे दो लोगों को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया था।

रेस्क्यू टीम मलबे में दबे तीन बच्चों समेत चार लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन मौके पर पहुंचने का रास्ता संकरा होने की वजह से पोकलेन मशीन को मौके पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। फिलहाल मौके पर जिला अधिकारी संदीप मकीन, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली के टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम मौजूद है।

epmty
epmty
Top