20 सेकंड में नॉनस्टॉप सिर पर पड़ी 40 चप्पल- उतर गया इश्क का भूत

20 सेकंड में नॉनस्टॉप सिर पर पड़ी 40 चप्पल- उतर गया इश्क का भूत

उरई। सड़क पर जा रही लड़की के साथ जब काफी देर तक छेड़छाड़ का सिलसिला जारी रहा तो लड़की ने हिम्मत बटोरकर छेड़छाड़ कर रहे युवक को दबोच लिया और उसके सिर के ऊपर नॉन स्टॉप चप्पल दे दनादन करनी शुरू कर दी। तकरीबन 20 सेकंड तक चले भूत उतारने के इस स्पेशल अनुष्ठान के अंतर्गत जब युवक के सिर के ऊपर तकरीबन 40 चप्पल पड़ गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया।



दरअसल उरई जनपद के कौंच कस्बे में रहने वाली एक युवती मोहल्ले में ही किसी काम से जा रही थी। सड़क मार्ग से होती जा रही युवती के पीछे एक युवक लग गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। काफी दूर तक युवती पीछा करते हुए आ रहे युवक की छेड़छाड़ बर्दाश्त करती रही। लेकिन जब युवती को पानी सिर के ऊपर उतरता हुआ दिखाई दिया तो उसने रणचंडी का रूप धारण करते हुए अपने पैर से चप्पल निकालकर युवक के सिर के ऊपर दे दनादन करनी शुरू कर दी।

सड़क पर एक युवक को लड़की के हाथों पिटते देख अनेक तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन लड़की ने लोगों की परवाह किये बगैर अपने अनुष्ठान को जारी रखा और तकरीबन 20 सेकंड में युवक के सिर के ऊपर नॉन स्टॉप 40 चप्पल रसीद कर दी। इसके बाद प्रति 2 सेकंड चप्पल से युवक का भूत उतारा गया। जबरदस्त पिटाई से जब युवक बेहाल हो गया तो लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग युवती के साहस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top