4 शातिर अरेस्ट-चोरी की बाइक, असलहा एवं नगदी बरामद
हापुड। पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चोरी की वारदातों का अनावरण करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की एक बाइक, नगदी और मोबाइल फोन के अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइक एवं असलहा बरामद किया गया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक राकेश कुमार मावी एवं सुशील कुमार, कांस्टेबल हाशिम अली, सचिन कुमार, आदेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अंकुर पंवार, अंकित कुमार, वीरेंद्र सिंह, सर्विलांस सेल के प्रदीप कुमार एवं अजीत ने चार बदमाशों रितिक पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी ग्राम हरनाथपुर कोटा थाना बाबूगढ़, निपुण पुत्र रणपाल सिंह निवासी ग्राम हरनाथपुर कोटा, लक्की पुत्र अमरीश सिंह निवासी ग्राम मलकपुर थाना हापुड़ देहात तथा गौरव पुत्र रामेंद्र सिंह निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ़ हाल पता ग्राम मलकपुर थाना हापुड़ देहात को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को चारों के कब्जे से एक पर्स, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम कार्ड, 1000 रुपए की नगदी 315 बोर के दो तमंचे तथा दो चाकू के अलावा चोरी की घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की है।
पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चारों बदमाशों को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।